इस मल्टीबैगर स्टॉक ने सिर्फ दो साल में दिया ज्यादा रिटर्न

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने सिर्फ दो साल में दिया ज्यादा रिटर्न

ट्रेवल और टूरिज्म बिजनेस में कारोबार करने वाली कंपनी ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया ने पिछले 2 सालों में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है

 इस दौरान इसके शेयरों में करीब 2,700% की तेजी आई है

इतने शानदार रिटर्न के बाद अब यह कंपनी अपने शेयरों को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (stock split) करने की तैयारी कर रही है

कंपनी के बोर्ड ने इसके लिए आगामी 13 दिसंबर को बैठक भी बुलाई है. इससे पहले यह कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का भी तोहफा दे चुकी है

इस बैठक में कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येय शेयरों को Divided करने के Proposal पर विचार किया जाएगा और फैसला किया जाएगा

इस बीच ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया के शेयर बुधवार 6 दिसंबर को NSE पर 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 216.40 रुपये के भाव पर बंद हुए

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.42% की तेजी आई है. वहीं पिछले एक साल में इसने 216.40 रुपये का मल्टीबेगर रिटर्न दिया है

 पिछले 2 साल में इसके शेयरों की कीमत करीब 2.695% की तेजी आई है

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 2 साल पहले ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता 

अगर किसी निवेशक ने आज से 2 साल पहले ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और आज तक उसे बेचा नहीं होता

तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 27 लाख रुपये हो गई होती और उसे करीब 26 लाख का शुद्ध मुनाफा होता

ग्रोइंगटन वेंचर्स इंडिया ट्रैवल एंड टूरिज्म बिजनेस में कारोबार करने वाली एक छोटी कंपनी है. इसका मार्केट कैप करीब 347.44 करोड़ रुपये है

यह फ्लाइट बुकिंग, हॉलिडे पैकेज, होटल और रिसॉर्ट, किराये पर वाहन, वीजा, इवेंट मैनेजमेंट और वेडिंग प्लानिंग आदि सेवाएं Provide कराती है