गुजरात टूलरूम कंपनी ने हासिल किया 200 करोड़ का टर्नओवर!
Moneycontrol News March 22, 2024
शेयर बाजार में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है
इस बीच बाजार में ऐसे कई शेयर मौजूद हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
इसमें Gujarat Toolroom भी शामिल है. फिलहाल शेयर में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना हुआ है
पिछले तीन सालों में शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न उपलब्ध करवाया है
Gujarat Toolroom का शेयर फिलहाल 48 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है
19 अप्रैल 2021 को शेयर की कीमत 0.48 रुपये थी. इसके साथ शेयर में धीरे-धीरे तेजी आई
वहीं अगस्त 2023 से दिसबंर 2023 के बीच शेयर की कीमत 12 रुपये से 60 रुपये तक बढ़ गई
Gujarat Toolroom का शेयर 52 वीक लो प्राइज 8.92 रुपये है और इसका 52 वीक हाई प्राइज 62.97 रुपये है
तीन साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 8774.54% का रिटर्न उपलब्ध करवाया है
GTL कंपनी की ओर से 202 करोड़ रुपये के टर्नओवर और 27 करोड़ रुपये के प्रॉफिट हासिल किया है
जिससे आने वाले वक्त में शानदार रिटर्न मिल सकता है. वहीं हाल ही में GTL को रिलायंस इंडस्ट्रीज से भी प्रोजेक्ट हासिल हुआ था