बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने भरी निवेशकों की जेब!
Moneycontrol News April 01, 2024
Government Non Banking Finance कंपनी IFCI Ltd के शेयर ने पिछले 4 साल में अपने निवेशकों को 878% का रिटर्न दिया है
इस शेयर में अभी और तेजी आने की उम्मीद है. शेयरहोल्डर अपने पोर्टफोलियो में शेयर को बरकरार रख सकते हैं
28 मार्च 2024 को IFCI Ltd का शेयर BSE पर 39.70 रुपये पर क्लोज हुआ
इस तरह पिछले 4 साल में शेयर ने 877.8 यानि कि करीब 878 प्रतिशत की मजबूती देखी है
Choice Broking के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया को IFCI शेयर की कीमत में और बढ़ोतरी की उम्मीद की है
उनका कहना है कि इस शेयर ने 37 रुपये प्रति शेयर पर एक मजबूत बेस बनाया है और चार्ट पैटर्न में सकारात्मक दिख रहा है
शॉर्ट टर्म में शेयर की कीमत 50 रुपये प्रति शेयर तक बढ़ सकती है
नए निवेशक 37 रुपये के स्टॉप लॉस का पालन करते हुए मौजूदा कीमत पर IFCI के शेयर खरीद सकते हैं
स्टॉक को 45 रुपये और 50 रुपये के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए भी खरीद और रख सकते हैं
IFCI Ltd का मार्केट कैप BSE पर 9883 करोड़ रुपये है. शेयर ने 8 फरवरी 2024 को हाई लेवल 71.70 रुपये छुआ था
पिछले एक साल में शेयर ने 334 प्रतिशत की तेजी देखी है. पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 64.52% का रिटर्न दिया है