Ksolves India कंपनी निवेशकों को देगी डिविडेंड का तोहफा
Moneycontrol News March 18, 2024
अगर आप डिविडेंड के जरिए एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है
Ksolves India
अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है
कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसके Board Of Directors ने प्रत्येक स्टॉक पर 50% डिविडेंड की घोषणा की है
17 मार्च को कंपनी के शेयर 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1,180.05 रुपये पर बंद हुए
इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,399.07 करोड़ रुपये हो गया है
स्टॉक का 52-वीक हाई 1,467.65 रुपये और 52-वीक लो 400.95 रुपये है
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक Ksolves India 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक स्टॉक पर 50% डिविडेंड का भुगतान करेगी
इस डिविडेंड के लिए शेयरधारक की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा भी कर दी गई है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2024 है
Ksolves India के शेयरों ने पिछले एक महीने में 3.30% का नेगेटिव रिटर्न दिया है
इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है
पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 164 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा हुआ है