Moneycontrol News March 23, 2024

गजब का निकला ये शेयर, पांच साल में बना दिया करोड़पति!

Global Level पर कमजोर संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी मार्केट पर रूझान कमजोर दिख रहे हैं

पिछले कारोबारी सप्ताह में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट रही

इसी दौरान दिग्गज Non-Banking Financial Company Bajaj Finance के शेयर करीब 4% मजबूत हुए

पिछले एक साल की बात करें तो बजाज फाइनेंस के शेयर 3% से अधिक कमजोर हुए हैं यानी कि इसमें उतार-चढ़ाव का रूझान है

यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है. बजाज फाइनेंस ने निवेशकों के पैसे को 24 साल में 3681 गुना बढ़ाया है

22 मार्च 2024 को इसके भाव BSE पर 7,509 रुपये पर पहुंच गए

बजाज फाइनेंस Bajaj Finserv की सब्सिडियरी है. इसकी शुरुआत मुख्य रूप से दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों को लोन देने के लिए हुई थी

पहले इसका नाम बजाज ऑटो फाइनेंस था जो वर्ष 2010 में बदलकर बजाज फाइनेंस हो गया

बजाज फाइनेंस के वित्तीय सेहत की बात करें तो जून 2022 तिमाही में इसका मुनाफा 159% बढ़कर 2596 करोड़ रुपये पर पहुंच गया