निवेशकों ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, हो गए मालामाल इन शेयरों से!
Moneycontrol News April 09, 2024
कई निवेशकों की नजर दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर होती है, ताकि मल्टीबैगर स्टॉक्स को पहले ही पहचाना जा सके
अगर आपका भी तरीका यही है तो आपके लिए जरूरी खबर है
लेटेस्ट तिमाही अपडेट के अनुसार दिग्गज निवेशक
डॉली राजीव खन्ना
ने एक स्मॉल-कैप कंपनी में 1.03 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एंट्री की है
इस कंपनी का नाम सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड (
Selan Exploration Technology
) है
7 अप्रैल को यह स्टॉक 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 516.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है
यह एक डेट-फ्री कंपनी है, जिसमें प्रमोटर्स की होल्डिंग 30.46% है. इसके अलावा, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की इसमें 3.83% हिस्सेदारी है
लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार डॉली खन्ना के पास स्टॉक में 1.03 फीसदी शेयर हैं
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 31 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 10 करोड़ रुपये था
सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी का 52-वीक हाई 592 रुपये और 52-वीक लो 251.05 रुपये है. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप महज 784 करोड़ रुपये है
वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक कंपनी के शेयर 5 फीसदी ही चढ़े हैं
पिछले 4 सालों में इसने अपने निवेशकों को 513 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है