Veritas India Limited
के शेयरों का कमाल, दिया 4600% रिटर्न
Moneycontrol News April 8, 2024
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो Veritas India Limited के शेयरों पर नजर रख सकते हैं
इसने अपने निवेशकों को कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है
6 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में 2% की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 1181.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है
इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,167.87 करोड़ रुपये हो गया
स्टॉक का 52-वीक हाई 1,181.60 रुपये और 52-वीक लो 132.90 रुपये है
1985 में स्थापित
वेरिटास लिमिटेड
मुंबई स्थित कंपनी है जो लॉजिस्टिक्स, केमिकल, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस्ड है
कंपनी का रेवेन्यू सितंबर 2023 तिमाही के दौरान 941 करोड़ रुपये से बढ़कर दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान 1324 करोड़ रुपये हो गया
इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 96 करोड़ रुपये हो गया
पिछले एक महीने में ही Veritas India के शेयरों में करीब 30% की तेजी आ चुकी है. वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 408% का तगड़ा रिटर्न दिया है
इस साल अब तक कंपनी के शेयर 115% चढ़ चुके हैं. पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 745% का जबरदस्त मुनाफा हुआ है