Multibagger Stocks
11 साल में ₹69000 बन
गए 1 करोड़ रुपए
Westlife Foodworld के शेयर 5 अप्रैल को 7.35% चढ़कर 741 रुपए पर बंद हुए
पिछले एक महीने में Westlife Foodworld के शेयरों में 10% से ज्यादा तेजी आई है
ICICI Securities को वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड में और 9% तेजी की उम्मीद है और इसका टारगेट 790 रुपए है
ICICI Securities को वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड की 4 स्ट्रैटेजी पसंद है. जानिए क्या हैं ये 4 खास रणनीति
Westlife Foodworld अब फूड प्रोडक्ट पर फोकस बढ़ा रही है और इसके लिए यह बर्गर की एक रेंज लॉन्च कर रही है
कंपनी दक्षिण भारत में फ्राइड चिकन का मार्केट बढ़ा रही है. साथ ही कॉफी सेगमेंट में भी एक्सपेंशन कर रही है
Westlife Foodworld की दूसरी स्ट्रैटजी एक App पर सभी स्टोर्स को लाने की है
तीसरी स्ट्रैटजी नेटवर्क विस्तार की है और सालाना 40-55 स्टोर्स खोलने की योजना है जबकि पहले यह आंकड़ा 23-24 पर था
कंपनी की चौथी स्ट्रैटजी प्रोडक्ट मिक्स में सुधार, लागत घटाने और ऑपरेटिंग लीवरेज के जरिए मार्जिन 18-20 फीसदी बढ़ाने की है