इस कंपनी को  मिला करोड़ों का ऑर्डर, आसमान में जा सकता है स्टॉक

Moneycontrol News March 29, 2024

थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए अडानी पावर से ऑर्डर मिला है

इस बड़े अपडेट के बाद 29 मार्च को भेल के शेयर 253.05 रुपये पर खुले और 253.70 रुपये पर पहुंच गए

27 मार्च को BHEL के शेयर 1.5% बढ़कर ₹243.50 पर बंद हुए.  पिछले छह महीने में ही इस स्टॉक ने 95% से अधिक की उछाल दर्ज की है

बता दें यह मार्च में BHEL को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर है और इस साल चौथा ऑर्डर मिला है

इस ऑर्डर के मुताबिक कंपनी Boiler, Turbine, Generator जैसे उपकरणों की सप्लाई करेगी 

BHEL शेयर बाजार का एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है

एक महीने में 8.37 प्रतिशत और छहमाही आधार पर 92.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

4 साल पहले कंपनी के स्टॉक की कीमत 20.65 रुपये तक पहुंच गया था. कंपनी मार्केट कैप अभी 84.65 हजार करोड़ रुपये है

इसके अलावा कंपनी को Talabira Power Project  के लिए NLC इंडिया से ₹15,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला था

 उम्मीद है कि लगातार मिल रहे ऑर्डर के कारण आने वाले महीनों में कंपनी का स्टॉक ₹300 के स्तर तक पहुंच जाएगा