दस के दमदार ट्रेड हैं ये स्टॉक करा सकते हैं अच्छी कमाई

दस के दमदार ट्रेड हैं ये स्टॉक करा सकते हैं अच्छी कमाई

दस के दमदार ट्रेड में रचना वैद्य की नेशनल एल्यूमीनियम और SBI के जनवरी के फ्यूचर्स में लॉन्ग करने की सलाह है

नेशनल एल्यूमीनियम (NALCO) का जनवरी फ्यूचर 118 रुपए पर कारोबार कर रहा है. इसमें 115 की स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने की सलाह होगी

रचना वैद्य का दूसरा दमदार ट्रेड है SBI का जनवरी का फ्यूचर्स 650 रुपए के करीब दिख रहा है. इसमें 644 की स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने की सलाह होगी

सुदीप शाह की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में खरीदारी की सलाह है. पिछले कुछ दिनों से डिफेंस स्टॉक फिर से तेजी पकड़ रहा हैं

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 10-12 दिनों के कंसोलीडेशन के बाद फिर से तेजी पकड़ने के लिए तैयार दिख रहा है. 2770 रुपए पर स्टॉक को मजबूत सपोर्ट है

सुदीप शाह का दूसरा दमदार ट्रेड है बैंक ऑफ बड़ौदा. PSU बैंकों में फिर से एक बार मोमेंटम बनाता दिख रहा है

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने पिछले बुधवार के हाई को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहा है. ये स्टॉक अब नई तेजी के लिए तैयार है

प्रशांत का पहला ट्रेड है इंडिन होटल्स. इस स्टॉक में प्रशांत की 432 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 450 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है

प्रशांत का दूसरा ट्रेड है बजाज Finserv. इस स्टॉक में प्रशांत की 1650 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1710 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है

प्रकाश गाबा का पहला ट्रेड है M&M फाइनेंशियल्स. इस स्टॉक में प्रकाश गाबा की 274 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 280-285 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है

प्रकाश गाबा का दूसरा ट्रेड है इंफोसिस. इस स्टॉक में प्रशांत की 1548 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है