Lloyds Metals बना मल्टीबैगर, दो सालों में दिया 950% रिटर्न 

Lloyds Metals बना मल्टीबैगर, दो सालों में दिया 950% रिटर्न 

आयरन और स्टील बनाने वाली कंपनी लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है

पिछले दो सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 950 फीसदी का रिटर्न दिया है

सिर्फ इस साल की बात करें तो Lloyds Metals and Energy के शेयरों में 137 फीसदी की तेजी आ चुकी है 

Lloyds Metals and Energy के शेयरों में पिछले एक महीने में ही 47 फीसदी की तेजी आई है

पिछले 6 महीने में इसने 100 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है

जबकि पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 276 फीसदी का मुनाफा हुआ है

लॉयड्स मेटल्स आयरन और स्टील बनाने वाली इंडस्ट्री में लीडिंग कंपनी है, जिसका ऑपरेशन नागपुर, महाराष्ट्र तक फैला हुआ है

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी ने घोषणा की कि कंपनी को NSE से लिस्टिंग और ट्रेडिंग की मंजूरी मिल गई है

17 जुलाई 2023 को NSE पर Lloyds Metals के 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 504.8 मिलियन इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग हुई