8 रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, अब निकलने में भलाई
8 रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, अब निकलने में भलाई
सेरामिक्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Carborundum Universal के शेयरों ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है
सेरामिक्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Carborundum Universal के शेयरों ने निवेशकों की जमकर कमाई कराई है
20 साल में इसने ₹69,000 के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है
20 साल में इसने ₹69,000 के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है
जून तिमाही में Carborundum Universal ने शानदार रिटर्न दिया है लेकिन अब यह गिर सकता है
जून तिमाही में Carborundum Universal ने शानदार रिटर्न दिया है लेकिन अब यह गिर सकता है
अपने हाई लेवल से Carborundum Universal के शेयर अब तक 11% टूट चुके हैं
अपने हाई लेवल से Carborundum Universal के शेयर अब तक 11% टूट चुके हैं
ब्रोकरेज ने रेटिंग के साथ-साथ इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है तो बेहतर है कि इससे जल्दी निकल जाएं
ब्रोकरेज ने रेटिंग के साथ-साथ इसका टारगेट प्राइस भी घटा दिया है तो बेहतर है कि इससे जल्दी निकल जाएं
Carborundum Universal का शेयर प्राइस 14 अगस्त 2003 को ₹7.96 था
Carborundum Universal का शेयर प्राइस 14 अगस्त 2003 को ₹7.96 था
जबकि 8 अगस्त 2023 को Carborundum Universal के शेयर करीब 14473% तेजी के साथ 1158 रुपए पर बंद हुए हैं
जबकि 8 अगस्त 2023 को Carborundum Universal के शेयर करीब 14473% तेजी के साथ 1158 रुपए पर बंद हुए हैं
यानी कि निवेशक महज 69 हजार रुपये के निवेश पर 20 साल में करोड़पति बन गए
यानी कि निवेशक महज 69 हजार रुपये के निवेश पर 20 साल में करोड़पति बन गए
शॉर्ट टर्म में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो इस साल यह 33 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है
शॉर्ट टर्म में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो इस साल यह 33 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है
पिछले साल 29 अगस्त 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 765.60 रुपये पर था
पिछले साल 29 अगस्त 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 765.60 रुपये पर था
इसके बाद एक साल से भी कम समय में यह करीब 70 फीसदी उछलकर 2 अगस्त 2023 को 1300 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया
इसके बाद एक साल से भी कम समय में यह करीब 70 फीसदी उछलकर 2 अगस्त 2023 को 1300 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया
शेयरों की तेजी पर यहीं ब्रेक लग गया और इस हाई से अब तक यह करीब 11% टूट चुका है
शेयरों की तेजी पर यहीं ब्रेक लग गया और इस हाई से अब तक यह करीब 11% टूट चुका है
कार्बोरंडम यूनिवर्सल का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर जून तिमाही में 6 फीसदी बढ़कर 1200 करोड़ रुपए है
कार्बोरंडम यूनिवर्सल का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर जून तिमाही में 6 फीसदी बढ़कर 1200 करोड़ रुपए है