कहां है देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे, कितने रुपये है टोल
मुंबई-पुणे देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे माना जाता है.
इसका निर्माण 22 साल पहले 2002 में किया गया था.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे देश की पहली 6 लेन वाली सड़क थी.
94.5 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का टोल 336 रुपये है.
इस लिहाज से प्रति किलोमीटर 3.40 रुपये का टोल पड़ता है.
देश में औसतन टोल 2.40 रुपये प्रति किलोमीटर पड़ता है.
इस लिहाज से यहां 1 रुपये प्रति किलोमीटर ज्यादा लगता है.
इसे बनाने में 16.3 हजार करोड़ रुपये की लागत आई थी.
इससे मुंबई-पुणे के बीच सफर का समय 1 घंटे रह गया.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें