कैसे बना SIP + SWP बेस्ट रिटर्न देने वाला फार्मूला?
By Roopali Sharma
Moneycontrol News August 24, 2024
सिर्फ एक साल के निवेश पर अगर 50% से 72% तक रिटर्न मिल जाए, तो भला किस निवेशक को अच्छा नहीं लगेगा
पिछले एक साल में देश के एक-दो नहीं, पूरे 8 वैल्यू फंड्स ने यह कमाल करके दिखाया है. इतना शानदार प्रदर्शन करने वाले वैल्यू फंड्स कौन से हैं
वैल्यू फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड की ही एक कैटेगरी है, जिसकी इनवेस्टमेंट ऐसे अंडरवैल्यूड शेयरों में निवेश करना है, जो फिलहाल अपनी वाजिब कीमत से काफी कम भाव पर बिक रहे
देश में कम से कम 8 वैल्यू फंड ऐसे हैं, जिनके डायरेक्ट प्लान का पिछले 1 साल का रिटर्न 50.76% से लेकर 72.50% तक रहा है
पिछले 1 साल में रिटर्न 51.59% दिया 21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 292.71 करोड़ रुपये है
ITI Value Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 53.31% दिया वहीं 21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 13,573.39 करोड़ रुपये रहा
HSBC Value Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) 54.29% दिया और 21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 8,863.49 करोड़ रुपये रहा
Tata Equity PE Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न 55.70% दिया साथ ही 21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 8,583.70 करोड़ रुपये रहा
Nippon India Value Fund
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) के अंतर्गत 70.04% दिया वही 21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट 2,085.49 करोड़ रुपये रहा
Quant Value Fund
पिछले प्रदर्शन को भविष्य में भी वैसे ही रिटर्न देने की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की सलाह से ही करें