इस स्टॉक से उठ गया भरोसा, म्यूचुअल फंड्स निवेशकों का
शेयर बाजार से कम जोखिम में बेहतर रिटर्न पाने के लिए
म्यूचुअल फंड्स
सबसे कारगर तरीकों में से एक है
यहां आप कम रकम के साथ ही बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुभव का फायदा भी पा सकते हैं
फंड्स भी निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने के लिए और स्टॉक्स में बदलाव करते रहते हैं
फरवरी के महीने में 4 स्टॉक्स में से कई फंड्स ने अपना निवेश बाहर निकाल लिया है. अगर आप भी फंड्स के नजरिए से सोचते हैं तो नजर डालें इन स्टॉक्स पर
फरवरी 2024 में इस स्कीम ने स्टॉक में से अपना निवेश निकाल लिया है. ET की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी के अंत तक स्टॉक में निवेश किया था
Zee Entertainment Enterprises
निवेश निकाले जाने की मुख्य वजह स्टॉक का प्रदर्शन रहा है. बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न निगेटिव 7% रहा
जनवरी के दौरान स्टॉक में से 20 से ज्यादा स्कीम ने निवेश निकाल लिया है. जनवरी के अंत तक पोर्टफोलियो में स्टॉक शामिल था
Polycab India
स्टॉक ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. वित्त वर्ष 2024 में अबतक स्टॉक 51% का रिटर्न दे चुका है
फेडरल बैंक फंड्स के पसंदीदा स्टॉक्स में से एक है. जनवरी के महीने में 17 स्कीम ने स्टॉक में से निवेश निकाला है
Federal Bank
इस स्कीम ने वित्त वर्ष 2024 में अब तक स्टॉक ने 11% का रिटर्न दिया है
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति जनवरी के अंत तक 330 म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स की होल्डिंग्स में शामिल था
Maruti Suzuki
एक महीने में 16 स्कीम ने स्टॉक में से निवेश निकाला है. वित्त वर्ष 2024 में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 29% का रिटर्न दिया है