PSU के इन स्टॉक्स में Mutual Funds भी कर रहे हैं जोरदार खरीदारी!

Moneycontrol News April 20, 2024

By Roopali Sharma

मार्च 2024 में म्यूचुअल फंड (एक्टिव स्कीम्स) में PSU Exposure में मामूली गिरावट देखी गई

कई म्यूचुअल फंड्स ने PSU शेयरों में हिस्सेदारी को  बढ़ाया है, पिछले कुछ समय में सरकारी कंपनियों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न  दिया है

यहां Elara Capital के टॉप 10 PSU शेयरों की सूची दी गई है, जिनमें Mutual Funds पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी खरीदारी देखी गई

मार्च 2024 में एमएफ पोर्टफोलियो में कंपनी के शेयरों की संख्या 4.7 करोड़ शेयरों से दोगुनी होकर लगभग 10 करोड़ शेयरों तक पहुंच गई

NLC India

म्यूचुअल फंड Ownership में 7% MoM की वृद्धि हुई. मार्च में 3 करोड़ हो गई

LIC

मार्च महीने में गेल के 37.3 करोड़ शेयर खरीदे, जिसके फरवरी महीने से 4% की वृद्धि हुई

GAIL

मार्च में म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में SAIL का कुल शेयर मूल्य 1,805 करोड़ रुपये था

Steel Authority of India

 म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में कंपनी के 40 लाख शेयर बढ़े, जो पिछले महीने से 3.3% की वृद्धि है

National Aluminium Company

फरवरी महीने में म्यूचुअल फंड के पास कंपनी के 1.45 करोड़ शेयर थे, जबकि मार्च में अब यह 1.49 करोड़ हो गए हैं

Hindustan Petroleum 

म्यूचुअल फंड में इंजीनियर्स इंडिया की हिस्सेदारी का कुल होल्डिंग मूल्य 540 करोड़ रुपये है

Engineers India Ltd