एक ढलान पर कैसे अटका है यह चमत्कारी पत्थर!

म्यांमार में बेहद रहस्यमई पत्थर है.

यह आश्चर्यजनक रूप से एक कोने पर टिका हुआ है. 

यह आजतक किसी शक्तिशाली तूफान से न हिला है और न लुढ़का है. 

यह करीब 1100 मीटर की ऊंचाई पर टिका हुआ है. 

यह सोने की तरह चमकने वाला पत्थर गोल्डन रॉक के रूप में जाना जाता है.

यह म्यांमार में बौद्ध धर्म के लिए प्रमुख तीर्थ स्थल है. 

लोगों ने इसपर सोने की पत्तियां चिपकाकर इसे सोने जैसा बनाया है. 

यहां लगभग 3 हजार लोग पूजा करने आते हैं.

कहा जाता है कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है, वो पूरी जरूर होती है.  

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें