700 फीट नीचे गुफा में मिला 'दूध से भरा' रहस्यमयी तालाब!
वैज्ञानिकों को अमेरिका में एक रहस्यमयी तालाब मिला है.
यह अद्भुत तालाब अब तक इंसानों की पहुंच से दूर था.
जब शोधकर्ताओं को यह तालाब मिला, तो वे भी इसे देखकर हैरान रह गए.
ये तालाब न्यू मैक्सिको के लेचुगुइला गुफा में कार्ल्सबैड कैवर्न्स से 700 फीट नीचे मिला है.
सफेद बर्फीली चट्टान से घिरा हुआ ये तालाब दूध से भरा हुआ प्रतीत होता है.
जबकि इसका पानी मलाईदार रंग के साथ गंदा दिखता है.
हालांकि, वैज्ञानिकों की मानें तो ये कोई जादुई दूध नहीं है.
ये एक ऑप्टिकल भ्रम है और इसका पानी बिल्कुल साफ है.
वैज्ञानिकों की मानें तो ये तालाब काफी पुराना बताया जा रहा है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें