Green Leaf Shape

इस मंदिर में जाने वाले लौटकर नहीं आते

Green Leaf Shape

तुर्की में एक रहस्‍यमयी मंदिर है, जहां से लौटकर कोई नहीं आता.

Green Leaf Shape

हेरापॉलिस में बने इस प्राचीन मंदिर को 'नर्क का दरवाजा' कहा जाता है.

Green Leaf Shape

क‍िवदंत‍ियों के मुताबिक, मंदिर में रहने वाले एक शख्‍स का कत्‍ल हुआ था.

Green Leaf Shape

उसके बाद से यह शख्‍स मंदिर में आने वाले हर किसी को मार देता है.

Green Leaf Shape

साइंटिस्‍ट इसके पीछे वैज्ञानिक कारण बताते हैं, जो काफी सटीक भी है.

Green Leaf Shape

मंदिर के नीचे एक गहरी दरार है, जहां से ज्‍वालामुखीय गैस बाहर आती है.

Green Leaf Shape

बाहर धुंध की तरह दिखने वाली इस गैस में कार्बनडाई ऑक्‍साइड होती है.

Green Leaf Shape

इसी कार्बन डाई ऑक्‍साइड की चपेट में जो आता है उसकी मौत हो जाती है.

Green Leaf Shape

सुबह-शाम यह गैस काफी ज्‍यादा होती है, मंदिर के पुजारी की मौत भी इसी से हुई.