छूते ही मिसाइलें दागने लगता है ये पौधा!
इंसानों की तरह गुस्से में बौखला जाता है पौधा
वुड सोरेल प्लांट ऐसा पौधा है, जो छूने से गुस्से में आ जाता है
छूते ही पौधे से गोलियों और मिसाइलों की रफ्तार से निकलते हैं बीज
इतनी तेज़ी से पौधे के बीज झड़ते हैं कि सामने वाले को चोट लग सकती है
पौधे के बीज अपने आसपास 4 मीटर दूर तक जाकर गिरते हैं
पौधे में संग्रहित तनाव ऊर्जा की वजह से ये ऐसा कर पाता है
ये उसी वस्तु को लक्ष्य बनाकर बीज छोड़ते हैं, जो इन्हें स्पर्श करती है
वुड सोरेल प्लांट ब्राज़ील, मैक्सिक और दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है
ये पौधा अपने आपमें कुदरत का अजूबा कहा जाता है
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें