हवा में लटका है भारत के इस मंदिर का खंभा, वैज्ञानिक भी हैरान
दिल्ली से करीब 2000 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक मंदिर जो धर्म और विज्ञान दोनों के लिए पहेली बनी हुई है.
यह है लेपाक्षी मंदिर, लेपाक्षी मंदिर का आधार जिस खंभे पर टिका है, वो सदियों से जमीन को छुए बिना हवा में तैर रहा है.
लेपाक्षी मंदिर कला और कलाकार की कल्पना का अद्भुत मेल है.
मंदिर का लटकता हुआ खंभे केवल कला को ही नहीं प्रदर्शित कर रहा है, बल्कि ज्ञान और विज्ञान को भी चुनौती दे रहा.
लेपाक्षी मंदिर के इस अनोखे खंभे को आकाश स्तंभ के नाम से भी जाना जाता है.
लेपाक्षी मंदिर कला और कलाकार की कल्पना का अद्भुत मेल है.
मंदिर में यहां विराजमान माता को भद्रकाली कहा जाता है.
रामायण में भी इस मंदिर का जिक्र है. कहा जाता है कि जटायु रावण से युद्ध करने के बाद जख्मी होकर यही गिरे थे.
वहीं कई लोग इस पैर के निशान को भगवान राम और माता सीता का मानते हैं.