मध्यप्रदेश का ऐसा रहस्यमयी किला जिसमें गायब हो गई पूरी बारात
मध्यप्रदेश का ऐसा रहस्यमयी किला जिसमें गायब हो गई पूरी बारात
मध्यप्रदेश का गढ़कुंडार किला बेहद दिलचस्प और रहस्यमयी किला है.
इसका निर्माण 11वीं सदी में किया गया था. यह तीन मंजिला ऊपर और दो मंजिल नीचे है.
यह भारत का एकमात्र रहस्यमयी किला है जिसमें पूरी की पूरी बारात गायब हो गई थी.
इस किले की प्रचलित बात यह है कि यह किला 8 किमी से देखने पर गायब हो जाता है.
इस किले के रास्ते से जो भी गुजरता था वो अपनी राह से भटक जाता था.
इस किले की निचली मंजिल में सोने चांदी के आभूषण रखे जाते थे. हालांकि इस मंजिल को अब बंद कर दिया गया है.
ये किला सिर्फ रहस्यमयी कहानियों के लिए ही नहीं जाना जाता है बल्कि कई दिलचस्प कारणों के लिए भी जाना जाता है.
लोगों का ये भी कहना है कि इस किले से अजीबो-गरीब आवाजें आती थीं, जिसके चलते नीचे जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है.
इस किले का पुनः निर्माण राजा खेतसिंह ने कराया था, जो गुजरात के राजा रूधदेव का पुत्र था.
क्लिक
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें