चांद पर बने दो बड़े गड्ढों का सुलझा रहस्य, निकला चीन का हाथ!

हाल ही में चांद पर दो रहस्यमय गड्ढों को देखा गया था.

तब माना जा रहा है था कि ये किसी रॉकेट की वजह से बने होंगे.

लेकिन, सबूत न मिल पाने की वजह से ये गड्ढा रहस्य ही बना रहा.

हालांकि, वैज्ञानिकों ने अब इस रहस्य को सुलझा लिया है.

उनका मानना है कि इन दो गड्ढे के पीछे की वजह चीन है.

जबकि, चीन लगातार इस पर संदेह पैदा करने का प्रयास कर रहा था.

जांच में पता चला है कि ये गड्ढे चीने के रॉकेट लॉन्ग मार्च 3 सी बॉडी की वजह से बने हैं.

इस बात की पुष्टि एरिजोना यूनिवर्सिटी की एक टीम द्वारा किया है.

बता दें कि ये रॉकेट साल 2014 के अक्टूबर में चांग ई 5-टी1 मिशन के साथ उड़ा था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें