अलास्का: रहस्यमय जगह जो गया नहीं लौटा वापस, 20 हजार लोगों को निगला
By Preeti George
Published Aug 09, 2024
अलास्का ट्रायंगल रहस्य बना हुआ है.
पहली बार 1972 में इसके बारे में पता चला था.
2 अमेरिकी नेताओं को ले जा रहा एक छोटा फ्लाइट रास्ते में अचानक गायब हो गया था.
20 साल बाद 1997 में पूर्वोत्तर अलास्का में साही नदी के किनारे एक मानव खोपड़ी मिली थी.
यहां गुमशुदगी के सबसे अधिक अनसुलझे मामले पड़े हुए हैं.
अलास्का ट्रायंगल के पास 20 हजार से ज्यादा लोगों के लापता हो चुके हैं.
बरमूडा ट्रायंगल रहस्य बना हुआ और अब अलास्का भी.
साउथ में एंकोरेज और जूनो, उत्तर में उटकियागविक मिलकर अलास्का ट्राययंगल बनाते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें