क्या अफेयर ने तोड़ दिया नागा-सामंथा का घर?
नागा चैतन्य ने 2017 में सामंथा से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
लेकिन, नागा और सामंथा का रिश्ता 4 साल भी सही से नहीं चल पाया.
2021 में अचानक दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया, जिसकी वजह सामने नहीं आई.
कई बार कहा गया कि एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के चलते नागा-सामंथा अलग हुए हैं.
अफवाहें थीं कि नागा शोभिता धुलीपाला के प्यार में पड़ गए हैं.
इन अफवाहों पर अब अभिनेता ने खुद रिएक्शन दिया है.
नागा ने कहा कि वह पर्सनल लाइफ पर होने वाली बातों पर ध्यान नहीं देते.
नागा बोले- जो लोग मेरे करीब हैं, वो सच जानते हैं और मुझे कुछ नहीं कहना.
उन्होंने आगे कहा- मेरा सारा फोकस मेरे काम पर है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें