मंडी में भिंडी 15 रुपए, बाजार में 80 रुपए किलो कैसे?
नागौर में किसानों के साथ लूट का मामला सामने आया है.
मंडी में किसानों से मात्र दस से पंद्रह रुपए किलो भिंडी खरीदी जा रही है.
लेकिन इसी भिंडी को बाजार में अस्सी रुपए किलो तक बेचा जा रहा है.
यानी किसान से कौड़ियों के दाम ली सब्जियां छह गुना महंगी कर बेची जा रही है.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मंडी से दुकान तक कई तरह के खर्च होते हैं.
पेट्रोल आदि सबके दाम जोड़कर ही सब्जी का आखिरी मूल्य तय किया जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें