पैरों से पेड़ की लतर बांधकर ऊंचाई से छलांग लगाते हैं यहां के लोग, हैरान करने वाली मान्यता!

अगर आपने कभी बंजी जंपिंग किया होगा, तो जानते होंगे कि ये कितना डरावना खेल है.

मगर वानुआतू देश में 'नांगोल' मान्यता होती है जिसमें लोग ऐसा कारनामा बिना डरे करते हैं.

ये सालों से चली आ रही प्रथा है जिसमें पुरुष अपने पैर में पेड़ों की लतर बांधते हैं.

फिर खास तरह के डाइव करने वाले प्लेटफॉर्म से कूदते हैं.

इस प्लेटफॉर्म की ऊंचाई 66 से 98 फीट की होती है.

ये लकड़ी का टावर होता है. इस प्रथा को उत्सव के रूप में मनाया जाता है.

वानुआतू के पेंटेकोस्ट आइलैंड में अप्रैल से जून के बीच ये उत्सव मनाया जाता है.

माना जाता है कि ऐसा करने से कूदने वाले शख्स का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

ये मान्यता पौरूष से भी जुड़ी है. जो पुरुष ऐसा करते हैं वो निडर और ताकतवर माने जाते हैं.