यहां है 'नकली अग्रवाल की दुकान'...
यूपी के मुरादाबाद में एक दुकान है, जिसका नाम ‘नकली अग्रवाल की दुकान’ है.
अब यह दुकान दूर-दूर तक इसी नाम से मशहूर है.
इस दुकान के नाम के पीछे एक बड़ी दिलचस्प कहानी है.
बिलारी के मोहल्ला बाजार में स्थित कृषि यंत्रों की ‘अग्रवाल कृषि यंत्र’ के नाम से पुरानी दुकान है.
बिलारी में लोग इस दुकान को जानते भी हैं और दूर-दूर से यहां कृषि उपकरण खरीदने आते हैं.
लेकिन कुछ साल पहले सुरेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र ने दूसरी दुकान खोल ली.
नरेंद्र ने भी अग्रवाल नाम से ही कृषि यंत्रों की दुकान खोल ली.
नई होने के कारण कुछ लोग मजाक में इसे नकली अग्रवाल की दुकान कहने लगे.
तब से नरेंद्र ने इसका नाम बदल लिया और नकली अग्रवाल की दुकान रख लिया.
दिल्ली में ‘मूलचंद पराठा’, दीवाने हैं लोग
दिल्ली में ‘मूलचंद पराठा’, दीवाने हैं लोग