Chat Box

सांप के काटने पर झाड़फूंक नहीं, करें ये, जानिए एक्सपर्ट से

Chat Box

बिहार में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत नालंदा के सभी पंचायतों में सर्पदंश से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चल रहा है.

Chat Box

इसको लेकर प्राथमिक इलाज, पोस्टर, पर्चियों और मॉक ड्रिल के मदद से लोगों को बता रहे हैं.

Chat Box

सर्पदंश का इलाज झाड़फूंक नहीं है. घाव के स्थान पर कस कर रस्सी न बांधें.

Chat Box

सांप से दूरी बनाकर तस्वीर लेकर एक्सपर्ट से साँप की जानकारी ले सकते हैं.

Chat Box

पीठ के बल से नहीं लेटें. कूड़ा-कचरा, अन्न या सब्जी के अवशेष को निवास स्थान से दूर निपटारा करें.

Chat Box

उपला को सोने के कमरे से दूर भंडारण करें.नियमित जांच-पड़ताल करें.

Chat Box

अंधेरे में खाली पैर न चलें और टॉर्च का इस्तेमाल करें.

Chat Box

जंगल-झाड़ी वाले स्थान पर पैर रखने से पहले सुनिश्चित करें.

Chat Box

घर में सांप दिखे तो उस पर नज़र रखते हुए वन विभाग या नजदीकी स्नेक रेस्क्यूर को सूचित करें.

Chat Box

सर्पदंश होने पर प्राथमिक उपचार के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे.