सबसे महंगा आम..बिहार में यहां होती है खेती
बिहार के नालंदा जिले में दुनिया के सबसे महंगे मियाजाकी आम की खेती की जा रही है.
नालंदा जिले के ढकनिया गांव निवासी किसान सुरेंद्र सिंह ने वर्ष 2021 में जापान से मियाजाकी प्रजाति के दो पौधे मंगवाये थे.
करीब तीन एकड़ में उन्होंने आम के मियाकाजी, ब्लैक स्टोन, सीड लेश की प्रजाति के अलावा, यहां सेव के पौधे लगा रखे हैं.
भारत में मियाजाकी आम की कीमत करीब 10 हजार रुपये.
जबकि, इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत दो लाख रुपये किलो है.
विदेशों में इसे ‘ताइयो-नो-टोमागो’ या ‘एग्स ऑफ सनशाइन’ के नाम से बेचा जाता है.
यह आम हरे और सुनहरे पीले रंग का होता है, लेकिन मियाजाकी गहरे लाल रंग का होता है.
एक मियाजाकी आम का वजन लगभग 350 ग्राम होता है.
आम की यह किस्म जापान, थाइलैंड, फिलीपींस और भारत में उगाई जाती है.
ये भारतीय लाया चीनी दुल्हन, ऐसे हुई शादी