बृहस्पति ग्रह पर देखे गए दो भयंकर तूफान, नासा ने कैद की तस्वीर

Credit: NASA

पृथ्वी के अलावा सौरमंडल में और भी ग्रह हैं, जिनके बारे में वैज्ञानिक लगातार स्टडी कर रहे हैं.

Credit: NASA

ताकि, इनमें होने वाली घटनाओं को आसानी से समझा जा सके.

Credit: NASA

इसके लिए अंतरिक्ष एजेंसियों ने कई मिशन भेजे हैं.

Credit: NASA

ऐसा ही एक मिशन बृहस्पति ग्रह के लिए भी है.

Credit: NASA

इस पर नजर रखने के लिए नासा ने अपने जूनो स्पेसक्राफ्ट भेजा है.

Credit: NASA

दो साल पहले जूनो स्पेसक्राफ्ट जब इसके करीब पहुंचा, तो इस पर तूफान मंडरा रहे थे.

Credit: NASA

इसकी जानकारी नासा ने अब तस्वीर के जरिए शेयर की है.

Credit: NASA

तस्वीर में बृहस्पति ग्रह के वायुमंडल को देखा जा सकता है.

Credit: NASA

बता दें कि साल 2011 में लॉन्च जूनो ने ये तस्वीर नॉर्थ लैटिट्यूट पर 6,140 किमी की ऊंचाई से ली है.

Credit: NASA