नासा ने खोजा पृथ्वी जैसा ग्रह, जहां हो सकता है जीवन!
वैज्ञानिक लगातार पृथ्वी की तरह अन्य ग्रहों पर जीवन की तलाश में जुटे हैं.
इस बीच नासा ने एक ऐसे ग्रह की खोज की है, जो पृथ्वी की तरह है.
यानी, पृथ्वी की तरह इस ग्रह पर भी जीवन हो सकता है.
नासा के मुताबिक, इस ग्रह का नाम K2-18b है जो पृथ्वी से 8 गुना बड़ा है.
साथ ही ये ग्रह पृथ्वी से 120 प्रकाश वर्ष दूर है.
खास बात ये है कि वैज्ञानिकों को यहां से ऐसा रसायन मिला है, जो संभावित जीवन की ओर इशारा करता है.
इसके अलावा K2-18b के वायुमंडल में बड़ी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन भी पाया गया.
इन गैसों की उपस्थिति से पता चलता है कि यह रहने योग्य है या संभवतः पहले से ही बसा हुआ है.
बता दें कि ये खोज नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप द्वारा की गई है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें