नासा को पृथ्वी के आकार के मिले 17 ‘बर्फीले’ ग्रह, हो सकता है जीवन

हमारे सौरमंडल के अलावा वैज्ञानिक नए एक्सोप्लैनेट पर भी स्टडी कर रहे हैं.

ताकि, पृथ्वी के बाहर कहीं और भी जीवन को खोजा जा सके.

इसी क्रम में नासा ने 17 ऐसे एक्सोप्लैनेट का पता लगाया है जहां जीवन हो सकता है.

वैज्ञानिकों को इन एक्सोप्लैनेट की बर्फ के नीचे महासागर छिपे होने का अनुमान है.

ये सभी एक्सोप्लैनेट पृथ्वी के आकार के हैं. लेकिन, तुलना में कम घने और अधिक ठंडे हैं.

स्टडी में दो एक्सोप्लैनेट प्रॉक्सिमा सेंटॉरी बी' और ‘LHS1140 B' का विशेष जिक्र है.

इन पर जब गीजर एक्टिविटी की मात्रा कैलकुलेट की तो आंकड़े चौंकाने वाले थे.

यहां की गीजर एक्टिविटी बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा से कई हजार गुना ज्यादा हो सकती है.

हालांकि, वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी इन ग्रहों पर और स्टडी की जा सकती है.