नासा को सूर्य पर मिला एक बड़ा सनस्पॉट, पृथ्वी को पहुंचा सकता है नुकसान

नासा ने सूर्य पर एक बड़े सनस्पॉट की खोज की है.

ये इतना बड़ा है कि इसे आसानी से मंगल ग्रह से देखा गया है.

इस सनस्पॉट की सटीक माप नासा द्वारा नहीं बताई गई है.

लेकिन, ये सूर्य से 152 मिलियन मील अधिक दूर से आसानी दिख रहा है.

यानि, ये सनस्पॉट काफी बड़ा है जिसे नासा के पर्सिवेरेंस रोवर ने कैद किया है.

अगर इस सनस्पॉट का आकार बढ़ने लगा तो इससे शक्तिशाली लहरें निकल सकती हैं.

क्योंकि, ये लहरें बड़े पैमाने पर रेडियो ब्लैकआउट को प्रभावित कर सकती हैं.

इसके अलावा ये सैटेलाइट और धरती पर पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

हालांकि, वैज्ञानिकों की मानें तो इससे इंसानों को कोई खतरा नहीं है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें