नासा को मंगल पर मिले अजीबो-गरीब बोल्डर, जानें क्या है

नासा कई सालों से मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश में जुटा है.

इसके लिए नासा कई रोवर को मंगल ग्रह पर भेज चुका है.

इन रोवर्स ने मंगल की कई ऐसी तस्वीरें धरती पर भेजी हैं, जो आश्चर्यचकित करने वाली थीं.

ऐसी ही अजीबो-गरीब तस्वीर मौजूदा रोवर पर्सीवरेंस ने क्लिक कर भेजी है.

तस्वीर में एक तरफ शार्क-पंख जैसा दिखने वाला आउटक्रॉप दिख रहा है.

वहीं, दूसरी तरफ केकड़े के पंजे जैसा एक बोल्डर दिखाई दे रहा है.

ट्विटर पर तस्वीर को देखते ही अंतरिक्ष प्रशंसकों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.

किसी ने केकड़े वाली तस्वीर को सर्वशक्तिमान महान ब्रह्मांडीय केकड़े का अवशेष बताया.

वहीं, दूसरे ने पंजे को कछुए के सिर की तरह बताया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें