नासा की एक गलती से टूटा इस यान से संपर्क, पहुंचा 12 अरब मील दूर

कहते हैं ना कि कई बार एक छोटी गलती भी भारी पड़ जाती है, ऐसा ही कुछ नासा के साथ हुआ.

दरअसल, नासा के एक गलत कमांड की वजह से एक यान 12 अरब मील दूर चला गया. 

इस यान का नाम वॉयजर-2 है, जिससे  21 जुलाई को संपर्क टूट गया था.

यान का एंटीना शिफ्ट होने की वजह से नासा से संपर्क टूट गया है.

हालांकि, नासा को एक बार फिर यान की आवाज सुनाई दी है.

इसके बाद लगातार नासा वॉयजर-2 से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.

इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में लगे सबसे बड़े एंटीना की मदद ली जा रही है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, यान तक सिग्नल पहुंचने में करीब 20 घंटे का समय लगेगा.

बता दें, इस यान को विभिन्न ग्रहों की जांच करने के लिए 1977 में लॉन्च किया गया था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें