नासा ने जारी किया जुपिटर का भयानक ‘चेहरा’, देखने वाले हुए हैरान
पृथ्वी के अलावा अंतरिक्ष में और भी कई ग्रह हैं.
इनके बारे में जानने के लिए वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे हैं.
इस बीच नासा के जूनो को जुपिटर पर एक भयानक चेहरा दिखा है.
इसमें दो आंख, एक नाक और मुंह साफ-साफ नजर आ रहा है.
नासा ने इस डरावनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
ताकि, दुनियाभर के लोग इस भयानक चेहरे वाली तस्वीर का मूल्यांकन कर सकें.
हालांकि, माना जा रहा है कि चेहरे की तरह दिखने वाली ये तस्वीर अशांत बादलों के तूफान की है.
वैज्ञानिकों की मानें तो ये तस्वीर ग्रह के वायुमंडलीय प्रक्रियाओं को समझने में मदद करेगी.
बता दें कि ये तस्वीर 2400 मील यानी 7700 किमी ऊपर से ली गई है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें