मरते हुए तारे की चमक के आगे फेल है सूरज, नासा ने शेयर की तस्वीर

धरती पर सबसे ज्यादा चमक सूरज में देखने को मिलती है.

लेकिन, ब्रह्मांड में एक मरते हुए तारे की चमक सूरज से भी ज्यादा होती है.

ऐसी ही एक तस्वीर नासा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

नासा के मुताबिक, इस तारे का नाम V838 मोनोक्रिओटिस है.

यह पृथ्वी से 20,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर टूटते हुए पाया गया है.

नासा की मानें तो ये अद्भुत तस्वीर तारे के खत्म होने से ठीक पहले के क्षणों को दिखा रही है.

क्योंकि, यह इसके फटने से ठीक पहले का नजारा है.

सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान तारे की चमक सूर्य से 60,000 गुना अधिक देखी गई.

बता दें कि टूटते हुए तारे की अद्भुत तस्वीर हबल टेलीस्कोप से कैप्चर की गई है.