नासा ने शेयर किया खोए हुए टमाटर का वीडियो, आप भी देखिए कैसे हो गए

हाल ही में नासा ने बताया था कि स्पेस में गुम हुए टमाटर मिल गए हैं.

अब, नासा ने इन टमाटरों का वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में आप भी देख सकते है कि पिछले 8 महीनों में टमाटरों का क्या हाल हो गया है.

तस्वीर के मुताबिक, प्लास्टिक बैग में रखे टमाटर सूखे और कुचले जैसे दिख रहे हैं.

लेकिन, इनमें किसी प्रकार का फंगल और माइक्रोबियल नहीं देखा गया.

दरअसल, नासा ने इन टमाटरों को ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) पर ही उगाया था.

नासा ने ये भी बताया है कि ISS पर टमाटर उगाने का उद्देश्य क्या है.

नासा का मानना है कि इस प्रयोग से अंतरिक्ष यात्रियों को ताजा भोजन मिल सकता है.

बता दें कि नासा के इस प्रयोग का नाम XROOTS है.