साल 2040 तक चांद पर घर बनाएगा नासा, जानें क्या है प्लान
क्या आप चांद पर रहने का सपना देख रहे हैं?
अगर ऐसा है तो नासा आपके सपने को पूरा कर सकता है.
दरअसल, नासा ने साल 2040 तक चांद पर घर बनाने का लक्ष्य रखा है.
इसके लिए नासा ने एक खास प्लान भी तैयार किया है.
नासा ने बताया कि वह अपनी इस योजना के लिए 3D प्रिंटर की मदद लेगा, जिसका परीक्षण जारी है.
इस प्रिंटर को चंद्रमा पर भेज कर संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा.
ये प्रिंटर चंद्रमा की ऊपरी परत पर पहुंचकर कंक्रीट बनाने का काम करेगा.
कंक्रीट का निर्माण क्रेटर की सतह पर मौजूद चट्टानों और खनिजों से होगा.
बता दें कि इस 3D प्रिंटर को फरवरी 2024 में चांद पर भेजा जाएगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें