धरती पर जीवन के राज खोलेगा नासा का एस्टेरॉयड बेन्नू!

वैज्ञानिकों को एक ऐसा एस्टेरॉयड मिला है, जो कई राज खोलने वाला है.

इस एस्टेरॉयड का नाम बेन्नू है, जिसका एक सैंपल पृथ्वी पर लाया गया है.

नासा के मुताबिक, ये एस्टेरॉयड धरती पर जीवन उत्पत्ति का राज खोल सकता है.

साथ ही ये एस्टेरॉयड हमारे सूरज, सौरमंडल और ग्रह के बारे में भी जानकारी देगा.

दरअसल, वैज्ञानिक इस एस्टेरॉयड से उन जीवों के बारे में पता करेंगे जिससे पृथ्वी पर जीवन संभव हो पाया है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये एक कार्बन रिच एस्टेरॉयड है.

अन्य एस्टेरॉयड की ही तरह बेन्नू भी प्रारंभिक सौरमंडल का ही अवशेष है.

यानि इस एस्टेरॉयड को सौरमंडल की शुरुआत का ही समझा जा सकता है.

बता दें कि 24 सितंबर को कैप्सूल के जरिए एस्टेरॉयड के सैंपल को यूटा रेगिस्तान में उतारा गया था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें