नासा की अद्वितीय खोज, ब्रह्मांड में मिली एक पुरानी आकाशगंगा
अक्सर नासा की खोज ने हर किसी को हैरान किया है.
इस बार ब्रह्मांड में नई खोज के खुलासे ने दुनिया भर के वैज्ञानिकों में हलचल पैदा की है.
दरअसल, खगोलविदों ने ऐसी आकाशगंगा खोजी है जो करोड़ों साल पुरानी है.
इस आकाशगंगा को नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने खोजा है.
वैज्ञानिकों की मानें तो ये आकाशगंगा पिछली खोजी गई आकाशगंगाओं में से एक है.
लेकिन, ये उन आकाशगंगाओं से काफी ज्यादा पुरानी है.
इस आकाशगंगा का नाम खगोलशास्त्री की बेटी के नाम पर मैसी रखा गया है.
बता दें, ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने के लिए JWST का निर्माण हुआ था.
इसके निर्माण के लिए नासा ने 10 बिलियन डॉलर खर्च किए थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें