ये हैं सिरदर्द के लिए घरेलू नुस्खे!

कई बार धूप, गर्मी, शोर-शराबे आदि से हमारे सिर में तेज दर्द शिकायत हो जाती है.

ऐसे में दर्द से उबरने के लिए हमारे पास  घरेलू नुस्‍खों का विकल्‍प मौजूद है.

ये सेहत को बिना नुकसान पहुंचाए दर्द से आराम तो दिलाते हैं.

जब भी सिर में दर्द हो तो आप एक कप पानी में कुछ तुलसी की पत्त‍ियों को रखें और इन्‍हें चाय की तरह उबाल लें.

तुलसी:

इसमें शहद डालकर सेवन करें.

तवे पर लौंग की कुछ कलियों को गर्म करें और इन गर्म हो चुकी लौंग की कलियों को एक रूमाल में बांध लें.

लौंग:

अब इस पोटली को आप कुछ कुछ देर में सूंघते रहें.

कई बार शरीर में पानी की कमी होने से सिर में दर्द की शिकायत होती है.

पानी:

काली मिर्च और पुदीने की चाय का सेवन कर भी सिर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.

काली मिर्च और पुदीना: