नवीन का जन्म 18 मार्च 1946 को लाहौर में हुआ था.

नवीन ने 21 साल की उम्र में एक्टर बनने का निर्णय किया था.

नवीन एफटीआईआई के पहले गोल्ड मेडलिस्ट थे.

मोहन सहगल की फिल्म 'सावन भादो' से नवीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया.

1970 से 1973 तक नवीन का ग्राफ तेजी से बॉलीवुड में चढ़ा.

सफल फिल्मों के बाद नवीन ने कई अच्छे प्रस्ताव ठुकरा दिए.

नवीन ने मनोज कुमार की 'रोटी कपड़ा और मकान' ठुकराई थी.

यश चोपड़ा की फिल्म 'दीवार' का प्रस्ताव भी उन्होंने ठुकराया था.

अच्छी फिल्मों को इनकार करना उन्हें काफी महंगा पड़ा.

नवीन  19 मार्च 2011 को दुनिया से अलविदा कह गए थे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें