नवोदय विद्यालय में कितनी है फीस ?
नवोदय विद्यालय CBSE से संबद्ध पूर्ण आवासीय हैं.
नवोदय में पढ़ाई, रहना, खाना, किताब-कॉपी सब फ्री होता है.
नवोदय में यूनिफॉर्म और मेडिकल खर्च भी फ्री है.
प्रतिदिन यूज होने वाली वस्तुएं साबुन, तेल भी मिलती हैं.
एसी बस/ट्रेन के थर्ड क्लास एसी में फ्री यात्रा की सुविधा भी मिलती है.
लेकिन विद्यालय विकास निधि के रूप में कुछ शुल्क देना होता है.
विद्यालय विकास निधि के रूप में 600 रुपये शुल्क लिया जाता है.
जिनके पिता सरकारी कर्मचारी हैं, उनको 1500 रुपये महीने देना होता है.
SC/ST, BPL, लड़कियों को विद्यालय विकास निधि नहीं देनी होती.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें