क्यों वेश्यालय की मिट्टी से बनाई जाती है मां दुर्गा की मूर्ति? 

पूरे देश भर में दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है. 

इस साल दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है. 

मां दुर्गा की प्रतिमा के निर्माण में चार चीजों का उपयोग किया जाता है. 

गंगा की मिट्टी, गोमूत्र, गोबर और वेश्यालय के आंगन की मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है.

मां दुर्गा की मूर्ति बनाने में वेश्यालय के आंगन की मिट्टी का उपयोग होता है.

माना जाता है कि एक बार कुछ वेश्याएं गंगा स्नान के लिए जा रही थीं. 

तभी उन्होंने घाट पर एक कुष्ठ रोगी को बैठे हुए देखा. 

वह रोगी बहुत देरी से लोगों से गंगा स्नान करवाने के लिए कह रहा था. 

लेकिन आते जाते लोगों में किसी ने भी उसकी बाते नही सुनी.