नोट कर लें ये सामग्री... वरना अधूरी मानी जाएगी देवी पूजा
इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चलने वाली है.
नवरात्रि में पूरे विधि विधान से मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
नवरात्रि में इन सामग्री के बिना पूजा अधूरी रह जाएगी.
कलशः नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा से पहले कलश स्थापना का विधान है.
पंच पल्लवः कलश स्थापना के लिए पंच पल्लव को जरूरी माना जाता है.
श्रृंगार के सामानः माता दुर्गा को श्रृंगार अति प्रिय है, इसलिए नवरात्रि में 16 श्रृंगार का सामान माता को जरूर अर्पण करें.
माता का ध्वजाः
दुर्गा पूजा माता का लाल रंग का ध्वजा जरूर लगाएं. यह विधान है.
जौः नवरात्रि में माता दुर्गा के कलश में जौ बोया जाता है.
वन्दनवारः घर के प्रवेश द्वार पर अशोक के पत्ते से बने वन्दनवार को जरूर लगाएं.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी