कलश विसर्जन में इन बातों का रखे ध्यान

नवरात्रि में कलश विसर्जन के दौरान कई चीजें ध्यान में रखनी चाहिए.

कलश में भरे जल, नारियल, चुनरी, चावल आदि का क्या करना चाहिए.

विजयदशमी के दिन कलश विसर्जन से पूर्व उसकी पूजा की जाती है. 

कलश के नीचे रखे अक्षत को मुट्ठी में लेकर घर में छिड़कना चाहिए. 

कलश में रखे सिक्के को निकाल कर माथे से लगाना चाहिए.

इससे धन-धान्य की प्राप्ति होती है : ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप आचार्य.

कलश में लगे चुनरी को अपने घर की स्त्री को देना चाहिए.

कलश के ऊपर रखे नारियल को तोड़कर उसका प्रसाद लोगों को दे.

कलश विसर्जन के दौरान जयंती का भी काफी महत्व है.