भोजपुरी सिनेमा के पितामह थे स्वतंत्रता सेनानी

भोजपुरी सिनेमा आज पूरी दुनिया में देखा जाता है.

भोजपुरी गानों और फिल्मों की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है.

नजीर हुसैन 1963 में पहली भोजपुरी फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाइबो लेकर आए.

नजीर हुसैन को यह आइडिया राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने दिया था.

'गंगा मैया...' के बाद से भोजपुरी सिनेमा की राह खुल गई.

नजीर का जन्म 15 मई 1922 को उत्तर प्रदेश के गांव उसिया में हुआ था.

रेलवे की नौकरी छोड़कर इन्होंने ब्रिटिश आर्मी जॉइन कर ली थी.

सुभाष चंद्र बोस से प्रेरित होकर बाद में आजाद हिंद फौज में शामिल हुए.

स्वतंत्रता सेनानी नजीर ने 500 से ज्याादा फिल्मों में काम किया.