Construction Company के शेयरों ने एक साल में पैसा कर दिया चार गुना

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 4, 2024

एग्जिट पोल में एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बन रही है. इसके चलते आज घरेलू मार्केट में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा

खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा

इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो हैदराबाद की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC के शेयर 9 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए

NCC के शेयर में उछल

शेयरों की इस तेजी के चलते रेखा झुनझुनवाला को तगड़ा फायदा हुआ क्योंकि उनके पोर्टफोलियो में इस शेयर का अच्छा-खासा वजन है

रेखा झुनझुनवाला को तगड़ा फायदा 

मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 6,67,73,766 शेयर हैं

रेखा झुनझुनवाला के पास  शेयर

रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है और दिसंबर 2023 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 11.24 फीसदी थी

कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई

NCC के शेयर जब 315.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे तो रेखा राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग बढ़कर 2097 करोड़ रुपये पर पहुंच गए थे

NCC के शेयर रिकॉर्ड हाई

यह शेयर 3 जून 8.89 फीसदी की बढ़त के साथ 312.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं

NCC के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए

NCC के मार्च 2024 तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर ₹6,484.9 करोड़ पर पहुंच गया

NCC के शेयर का रेवेन्यू 

इस वित्त वर्ष  NCC को अनुमान है कि ऑर्डर इनफ्लो 20 हजार-22 हजार करोड़ रुपये रह सकता है

NCC को अनुमान

 मार्च तिमाही के नतीजे के साथ इसने हर शेयर पर 2.2 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया

डिविडेंड का ऐलान